प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने किया धमाल
*जन सुराज प्रेस नोट*
*दिनांक: 24 मार्च, 2025*
*स्थान: बेगूसराय* मुकेश सिहं
*PK ने लालू यादव के तेजस्वी को CM बनाने के बयान पर किया पलटवार, बोले - लालू जी को 13 करोड़ बिहारियों की चिंता नहीं, उन्हें केवल अपने बाल-बच्चे की चिंता है*
बेगूसराय। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत एक दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे। बेगूसराय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रशांत किशोर ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लालू यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू जी की नजर में बिहार में सिर्फ एक लाल है जिसका नाम तेजस्वी यादव है। लालू जी को बिहार की 13 करोड़ जनता की चिंता नहीं है। लालू जी अपने परिवार और अपने बच्चों से आगे नहीं सोच सकते। तो वो कैसे देखेंगे कि बिहार में और कौन है।
*प्रशांत किशोर का कन्हैया कुमार की यात्रा पर हमला, बोले - जन सुराज के कारण कांग्रेस को यात्रा निकालनी पड़ी, रेवंत रेड्डी के बयान पर राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए*
प्रशांत किशोर ने कन्हैया कुमार की पलायन रोको यात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह जन सुराज के प्रयास की ताकत है कि आज दूसरे राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता जमीन पर जाकर जनता से संवाद स्थापित कर रहे हैं। जन सुराज के आने से दूसरे राजनीतिक दलों को यह एहसास हो गया है कि अगर वे काम नहीं करेंगे तो जनता उन्हें नकार देगी। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को कन्हैया कुमार से सवाल करना चाहिए कि वो बिहार में पलायन की बात कर रहे हैं, जबकि उनकी पार्टी के तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी कहते हैं कि बिहारियों के DNA में मजदूरी है। बिहारी मजदूर बनने के लिए ही पैदा होते हैं। कन्हैया के साथ-साथ राहुल गांधी को भी रेवंत रेड्डी के बयान पर जवाब देना चाहिए। बिहार के बाहर उनके नेता बिहारियों को गाली देते हैं और वे यहां आकर बिहार के लोगों से वोट कैसे मांग सकते हैं।
*PK का CM नीतीश की डोमिसाइल नीति पर बड़ा हमला, बोले - नीतीश कुमार को PM बनने का भूत सवार था, इसलिए बिहार के बच्चों का भविष्य दूसरे राज्यों के हाथों में बेच दिया*
प्रशांत किशोर ने डोमिसाइल नीति के कारण बिहार के बच्चों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पिछले 10 सालों से PM बनने का भूत सवार है। उनकी सोच है कि अगर हम दूसरे राज्यों के लोगों को बिहार में नौकरी देंगे तो उन राज्यों में उनकी खुद की छवि चमकेगी। नीतीश कुमार ने अपनी छवि चमकाने के लिए बिहार के युवाओं की नौकरियों की कुर्बानी दे दी। इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव और कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि जब शिक्षकों की बहाली हुई थी तब सरकार महागठबंधन की थी और तेजस्वी यादव उस सरकार में उपमुख्यमंत्री थे। लेकिन तब उन्हें बिहार के युवाओं की चिंता नहीं हुई। साथ ही जब भाजपा सरकार में होती है तब वह डोमिसाइल नीति का विरोध नहीं करती। उन्होंने कहा कि मैंने युवाओं से जुड़े मुद्दे जैसे BPSC पेपर लीक, डोमिसाइल नीति आदि को लेकर आमरण अनशन किया था। जन सुराज कह रहा है कि बिहार की नौकरियों में 75 फीसदी सीटें बिहार के बच्चों के लिए आरक्षित होनी चाहिए।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd