विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर सुहानी बीघा में निकाली गई रैली
नेहरू युवा केंद्र जहानाबाद के द्वारा ज्योत्सना युवा मंडल के तत्वाधान में विश्व क्षय दिवस के अवसर पर एवं गंगा स्वच्छता अभियान पर एक पदयात्रा का आयोजन हुलासगंज प्रखंड के सुहानी बीघा में किया गया इसका नेतृत्व नेहरू युवा केंद्र के पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक अनीषा भारती ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन मध्य विद्यालय सुहानी बीघा के प्रधानाध्यापक सतीश प्रसाद एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष रणधीर कुमार ने किया। इस अवसर पर सतीश प्रसाद ने टी वी के लक्षणों के संबंध में बताया कि टीवी के अनेक लक्षण हैं जैसे दो सप्ताह से अधिक खांसी होना भूख कम लगा संध्या समय से बुखार आना वजन घटते जाना यह सब टीवी के लक्षण हैं। ऐसे व्यक्ति को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में टीवी बीमारी की जांच करवा लेना चाहिए इस अवसर पर बच्चों ने नारे भी लगाए टीवी हारेगा देश जीतेगा अभियान में गंगा स्वच्छता अभियान के तहत फलगू नदी घाट पर साफ सफाई भी किया गया इस कार्यक्रम में रागिनी कुमारी पिंकी कुमारी नंदनी कुमारी निशा कुमारी सूर्यभूषण कुमार अभिषेक कुमार त्रिपुरारी कुमार अशोक कुमार आदि युवा क्लब के बच्चों ने भी भाग लिए।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd