स्वच्छता अभियान के तहत महापरिवर्तन बैनर तले निकाली गई रैली
हुलासगंज में महा परिवर्तन आंदोलन के बैनर तले चलाया गया स्वच्छता अभियान
महा परिवर्तन आंदोलन के बैनर तले हुलासगंज सिस्ट मंडल के द्वारा आज बाजार समिति परिसर में तथा बाजार में स्वच्छता अभियान हेतु रैली निकाली गई।इस रैली में रणधीर कुमार प्रोफेसर सतीश कुमार चंचल झुन्नु शर्मा कविंद्र प्रजापति उदय शर्मा समेत बड़ी संख्या में गण मान्य लोगों ने भाग लिया ।साथ ही इसमें छात्र एवं छात्राएं भी शामिल हुई ।गौरतलब है की महा परिवर्तन आंदोलन के तहत प्रखंड स्तर पर गांव से लेकर कस्बों तक की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रखंड स्तर पर सिस्ट मंडल को अधिकृत किया गया है जो गांव गिराव की समस्याओं को संबंधित पदाधिकारी के समक्ष निदान हेतु मांग करता है तथा उन समस्याओं के निराकरण नहीं होने पर इसे जिला सिस्ट मंडल को प्रेषित किया जाता है ।जिला सिस्ट मंडल द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारी से संबंधित समस्याओं के निराकरण की जानकारी दी जाती है। प्रखंड सिस्ट मंडल के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि हुलासगंज बाजार समिति में व्याप्त गंदगी को लेकर इसे तत्काल प्रभाव से दूर करने के लिए इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी जाएगी तथा हुलासगंज बाजार समिति परिसर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए अपेक्षित सहयोग की मांग की जाएगी। हुलासगंज बाजार में सार्वजनिक शौचालय के साथ-साथ अन्य समस्याओं को भी सिस्टम मंडल द्वारा प्रमुखता से उठाने का निर्णय लिया गया है।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd