बिहार सरकार के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने सोनवर्षा राज में नए निबंधन कार्यालय का किया उद्घाटन।
सहरसा :- बिहार सरकार के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने सहरसा के सोनवर्षा राज में नए निबंधन कार्यालय का उद्घाटन किया। मंत्री ने लाल फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिलाधिकारी वैभव चौधरी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
मंत्री ने कहा कि इस कार्यालय से क्षेत्र की जनता को निबंधन संबंधी कार्यों में सुविधा मिलेगी। जंहा पहले सोनवर्षा प्रखंड के सुदूर गांव के लोगो को जमीन रजिस्ट्री के लिए सहरसा जिला मुख्यालय जाना पड़ता था और कोई काजगत भूलवंश छूट जाने पर दूसरे दिन का इंतजार करना पड़ता था। वही प्रखंड मुख्यालय मे निबंधन कार्यलय खुलने से आसान होगा। जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत है।
नए कार्यालय के खुलने से क्षेत्र के लोगों को निबंधन कार्यों के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। मंत्री और जिलाधिकारी ने कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत शाल और पारंपरिक फाग से किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd