यूनिटी क्लब सिमराही के बैनर तले सभी पीड़ित परिवारों के बीच राहत कीट का वितरण किया गया।
सुपौल के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर दौलत पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 और 7 में बीते दिनों लगे भीषण आग के कारण लगभग 76 परिवारों का करीब 200 घर जलकर राख हो गया। जिसके बाद पीड़ित परिवारों के मदद हेतु काफी संस्थाएं आगे आकर उन्हें राहत प्रदान करने में जुटी है। इसी कड़ी में रविवार को यूनिटी क्लब सिमराही के बैनर तले सभी पीड़ित परिवारों के बीच राहत कीट का वितरण किया गया। जानकारी देते कमिटी सदस्यों ने बताया कि गत दिनों भीषण अगलगी की घटना में दर्जनों परिवार बेघर हो गए और उन्हें खाने के लाले पड़े हैं। ऐसे चिन्हित परिवारों के बीच उनकी संस्था द्वारा आज राहत कीट का वितरण किया जा रहा है। बताया कि राहत कीट में चावल, मुढ़ी, दालमोट, सर्फ, साबुन, आलू, प्याज, मच्छरदानी, तेल, नमक, बेडशीट, मच्छर धूप, बिस्किट सहित अन्य खाद्य पदार्थों को मिलाकर पैकेट बनाया गया है, जिसका आज वितरण किया जा रहा है।
मौके पर संस्था के प्रणव जायसवाल, सुभाष पांडेय, विप्लव भगत, विश्वजीत भगत, अमित महतो, जीतू सोनी, विनय भगत, कुंदन साह, अविनाश साह, सतीश यादव, डॉ तारिक अनवर, डॉ भरत चौधरी, मुखिया सतीश पांडेय, तपेश्वर भारती, रामचंद्र भगत, रिंकू भगत, राजीव चौधरी, सोनू भगत, पूर्व मुखिया भूपेंद्र मेहता, जिप सदस्य गौतम मेहता, श्रवण चौधरी, गौतम चौधरी, कन्हैया भगत, मो आशिफ सहित अन्य मौजूद रहे। जानकारी अनुसार इससे पूर्व भी शनिवार और रविवार को सिमराही सेवा समिति तथा प्रगति बाल विकास फाउंडेशन के तरफ से राहत किट का वितरण किया जा चुका है। इसके अलावा अंचल की ओर से भी लगातार राहत शिविर चलाया जा रहा है। साथ ही विद्युत विभाग द्वारा भी तीव्र गति से विद्युत आपूर्ति पुनः बहाल करने हेतु कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा लोगों ने सरकार से मांग किया है कि जल्द से जल्द सभी पीड़ित परिवारों के पुनर्वास हेतु सबको आवास योजना का लाभ दिया जाय।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd