
सदर विधायक विजय खेमका ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं संग की बैठक, पार्टी को मजबूत करने को लेकर की गई चर्चा
पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के बिक्रमपुर पंचायत के महेन्द्रपुर में पूर्णिया विधानसभा के भाजपा ग्रामीण मंडल के पूरब भाग की विस्तृत कार्यसमिति का उद्घाटन सदर विधायक विजय खेमका, ग्रामीण अध्यक्ष डॉ० मनोज साह, प्रभारी बिरेन्द्र सिंह, बिनोद सिंह संयोजक, बिजय माझी, मुखिया निरंजन उड़ाव, धनंजय भगत, मीना राजभर, जितेंद्र पोद्दार के साथ संयुक्त रूप से किया | 
इस सम्बन्ध में कार्यकर्त्ताओं ने पार्टी के आगामी कार्यक्रम को लेकर बूथ के कार्यकर्त्ता को अवगत कराया | इस अवसर पर सदर विधायक ने बूथ अध्यक्ष, BLA2 तथा प्रमुख कार्यकर्ताओं से मंडल संगठन को और मजबूत करने तथा पंचायत में समस्या सम्बन्धी सुझाव लिए |वही श्री खेमका ने कहा पंचायतों को सारी सुविधा से एनडीए की सरकार में लैस किया जा रहा है |
काफी सड़कों का निर्माण हुआ है | पंचायतों के वार्डों में सोलर LED लाईट लग रही है | पार्क एवं खेल के मैदान निर्माण हेतु जगह चिन्हित किये गए है | घर घर बिजली पहुंची है तथा खेत तक कनेक्शन के लिए आवेदन लिए जा रहे है।भोगा भटगामा, रामपुर में हेल्थ वेलनेस सेंटर बनकर तैयार है | कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं उद्योग मेरी प्राथमिकता है और इस दिशा में काफी कार्य हुआ है | गांवो में छोटे छोटे व्यवसाय का बाजार विकसित हुआ है। विधायक ने कहा पंचायतों का आधुनिकीकरण एवं ग्रामवासी को सुविधा पहुंचना मेरी प्राथमिकता है | विधायक ने सभी बूथ से आये कार्यकर्ताओं से हर घर तिरंगा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगाने का आग्रह किया | बैठक में भाजपा नेता मंगल पोद्दार, मनोज गोश्वामी, ज्योतिष ठाकुर, दशरथ चौहान, नवीन झा, पंकज पंडित, चन्दर ऋषिदेव, प्रकाश साह, डब्बू भगत, अजय सिंह, रविन्द्र मालाकार, अम्बिका महतो, जितेन्द्र मंडल, रमेश चौहान, मंटु साह, सोनी देवी, इंद्राणी देवी, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd