सुपौल में सरपंच के बेटे को सिर में मारी गोली : दिनदहाड़े गोलीबारी से दहशत; जख्मी हायर सेंटर रेफर, वारदात के बाद भाग निकले बदमाश
सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर दिनदहाड़े हुई गोलीबारी से इलाके में सनसनी फैल गई। मुरली पंचायत के वर्तमान सरपंच शनिचर यादव के 45 वर्षीय पुत्र श्रीराम यादव को अज्ञात अपराधियों ने सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गंभीर रूप से घायल श्रीराम यादव को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।वारदात भपटियाही थाना क्षेत्र के लालगंज चौक पर शनिवार दोपहर करीब 12 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, श्रीराम यादव रोजाना की तरह चौक पर मौजूद था, तभी अचानक वहां पहुंचे अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली सीधे उसके सिर में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। हमलावर गोली चलाने के बाद तेजी से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही भपटियाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि गोलीबारी के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह किसी आपसी विवाद का नतीजा है या किसी पुरानी रंजिश का परिणाम, इसकी जांच की जा रही है। वहीं, दिनदहाड़े इस तरह की वारदात ने स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश है। लोग पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि अपराधियों के हौसले पस्त हों।


Advertisement
Trending News





Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd