माउंट सिनाई स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, देखें रिपोर्ट।
पूर्णिया के कसबा बरेटा रेलवे गुमटी के पास स्थित माउंट सिनाई स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने एथलेटिक्स, कबड्डी, क्रिकेट, बैडमिंटन, लॉन्ग जंप, खो खो, रस्सी खींच समेत अन्य खेल विधाओं में भी बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस इंटर हॉउस प्रतियोगिता के तहत छात्र-छात्राओं ने खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। नए साल में बच्चों के लिए इनडोर खेलों का आयोजन 3 जनवरी से किया जाएगा। इस दौरान स्कूल के निदेशक निकेश गिलगल ने बताया कि हर साल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें बच्चे पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि खेल हमें जुड़ना सिखाते हैं और अनुशासन व मैत्री भी सिखाते हैं। बच्चों ने कहा कि अंतर सदन प्रतियोगिता के माध्यम से हमें कई प्रकार के खेलों में भाग लेने का मौका मिलता है और इसमें हमें अपनी प्रतिभा दिखाने का सही अवसर मिलता है, इससे स्वास्थ्य भी बना रहता है।
इस दौरान प्रतिभागी बच्चों ने कहा कि खेल न केवल हमारे मानसिक विकास में सहायक होते हैं बल्कि शारीरिक विकास में भी सहायक होते हैं। हम सभी को नेतृत्व के माध्यम से टीम में खेलना सीखने को मिलता है।
इस दौरान माउंट सिनाई स्कूल के निदेशक ने बच्चों से अपील की कि वे मोबाइल फोन पर समय व्यतीत करने के बजाय खेल के मैदान में अपना समय व्यतीत करें। इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा और बच्चे तनाव मुक्त होकर पढ़ाई कर सकेंगे। ब्यूरो रिपोर्ट पुब्लिक व्यू पूर्णिया


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd