खगड़िया: पश्चिम गंगा की उपधारा में पलटी नाव, बाल बाल बचे नाव सवार
खगड़िया जिले में एक बड़ी दुर्घटना होने से रह गई। बुधवार को जिले के परबत्ता में किसानों से भरी एक नाव गंगा की उपधारा में पलट गई। जिसके बाद लोगों में हाहाकार मच गया। नाव में कुल 25 किसान सवार थे। जो कबेला पंचायत के जागृति टोला से नाव के सहारे दियारा क्षेत्र में पशु चारा लाने गए थे। इसी दौरान लौटते समय नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव गंगा की उपधारा में पलट गई। हालांकि इस घटना में किसी के भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। सभी 25 किसान सुरक्षित नदी से बाहर निकाले गए हैं। गौरतलब है कि परबत्ता प्रखंड के कबेला पंचायत क्षेत्र के लोगों को दियारा से सीधा संपर्क हो इसके लिए चार वर्ष पहले 7 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कराया गया था। जो किसी भी उपयोग में नहीं है। किसानों को नाव के सहारे ही अपनी रोजमर्रा के कामों को पूरा करना पड़ रहा है।


Advertisement
Trending News







Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd