राशन दुकान में चोरी करते चोर का Live वीडियो आया सामने
वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के टांडा चौरी वार्ड संख्या 16 में बीती रात चोरों ने एक राशन दुकान में घुसकर दुकान के गल्ला में रखे नगदी सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली।वही चोरी की पूरी बारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।इस संबंध में राशन दुकानदार कमल साह ने सोमवार की सुबह करीब 8 बजे बताया कि वह रविवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए।और सारा पैसा गल्ला में ही पड़ा था।सोमवार की सुबह जब दुकान खोला और दुकानदार की नजर गल्ले पर गई तो दोनों गल्ला खाली था।दुकानदार कमल साह ने दुकान का सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो सारा माजरा समझ मे आया गया।सीसीटीवी में दिख रहा है कि दो बजकर 19 मिनट पर चोर दुकान में प्रवेश करता है। मुह पर मास्क लगाए चोर पैसों से भरा गल्ला खोलता है।लेकिन जैसे ही उसकी नजर सीसीटीवी कैमरा पर गया तभी वह कैमरा का पावर सप्लाई को बंद कर देता है।दुकानदार कमल साह ने बताया कि दोनों गल्ला से करीब 25 हजार नगर एवं अन्य समान की चोरी हुई है।बताया गया कि चोर दुकान के करकट हटाकर दुकान में प्रवेश किया है।दूसरी ओर घटना की सूचना मिलने के बाद महनार थाना की पुलिस मौके पर पंहुची और मामले की जांच शुरू कर दी है।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd