डीआईजी ने एसडीपीओ कार्यालय का किया निरीक्षण,अपराध नियंत्रण कानून व्यवस्था पर दिए सख्त निर्देश।
कोशी प्रक्षेत्र के डीआईजी मनोज कुमार ने शनिवार को त्रिवेणीगंज एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उनके साथ सुपौल एसपी शैशव यादव भी मौजूद थे। निरीक्षण के क्रम में डीआईजी ने कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया और लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने एसडीपीओ विपिन कुमार सहित केस के आईओ और थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिए,जिससे मामलों का शीघ्र निपटारा हो सके। डीआईजी ने इस दौरान कई अहम निर्देश दिए हैं उन्होंने अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। डीजे संचालकों की सूची तैयार की गई है और उन्हें पुलिस से अनुमति लेनी होगी। बिना पुलिस अनुमति के डीजे बजाने पर उपकरण जब्त कर लिए जाएंगे,जो वापस नहीं किए जाएंगे। युवाओं में बढ़ती नशे की लत स्मैक,कोरेक्स,नशीली दवाइयों, आदि के सेवन पर नियंत्रण के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है। तस्करों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी,साथ ही उनकी अवैध रूप से अर्जित संपत्ति जब्त की जाएगी। इससे प्रभावित युवाओं व परेशान अभिभावकों की मदद व्यक्तिगत और संस्थागत रूप से कैसे किया जाए इसकी रणनीति बनाई गई है इसको लेकर एनजीओ,हॉस्पिटल और बुद्धिजीवियों के सहयोग से योजना बनाकर उसे बाहर निकालने की कोशिश की जाएगी।उन्होंने यातयात नियमों की अनदेखी और शहर को जाम से निजात दिलाने के मुद्दे पर निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में ट्रैफिक थाना की स्थापना हो चुकी है और उसके लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। फिलहाल,सुपौल और पिपरा में ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई है,और जल्द ही त्रिवेणीगंज में भी इसकी शुरुआत होगी। बढ़ते जमीनी विवाद के घटना पर लगाम लगाने के लिए उन्होंने स्पष्ट रूप कहा है कि अगर कोई व्यक्ति बिना न्यायालय के आदेश के किसी के भी वर्षों से दखल कब्जे की जमीन को जबरन कब्जाने का प्रयास करता है, तो उस पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।उन्होंने कहा कि ईद और रामनवमी की दोनों त्योहारों को लेकर प्रशासन सतर्क है। बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं, लाइसेंसी जुलूस के आयोजकों की जिम्मेदारी होगी कि वे इसे शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संचालित करें।निरीक्षण के बाद डीआईजी मनोज कुमार ने पत्रकारों से बातचीत की और जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने आम जनता से प्रशासन को सहयोग देने की अपील की। उन्होंने निरीक्षण उपरांत फरियादियों से भी मुलाकात किए और उनके शिकायतों पर अविलंब कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान एसडीएम शंभूनाथ,एसडीपीओ विपिन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान,थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार, छातापुर थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, राजेश्वरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार समेत अन्य कई पुलिस पदाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd