अंडा बेचने वाले परिवार को मिला 6 करोड़ का जीएसटी नोटिस, परिवार लगा रहा न्याय की गुहार।
दमोह के अंडे बेचने वाले को 6 करोड़ के जीएसटी का नोटिस! फर्जीवाड़े में फंसा गरीब परिवार
दमोह के अंडे बेचने वाले को 6 करोड़ के जीएसटी का नोटिस! फर्जीवाड़े में फंसा गरीब परिवार
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां अंडे का ठेला लगाने वाले प्रिंस सुमन को 6 करोड़ रुपये के जीएसटी भुगतान का नोटिस मिला है। नोटिस में प्रिंस को दिल्ली में पंजीकृत "प्रिंस इंटरप्राइजेज" नामक कंपनी का मालिक बताया गया है, जिसने 50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, लेकिन जीएसटी का भुगतान नहीं किया।
गरीब परिवार पर टूटा मुसीबत का पहाड़
प्रिंस सुमन दमोह के पथरिया वार्ड नंबर 14 में रहते हैं और ठेले पर अंडे बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनके पिता श्रीधर सुमन एक छोटी किराना दुकान चलाते हैं। अचानक 18 मार्च को इनकम टैक्स विभाग का नोटिस मिलने से पूरा परिवार सदमे में आ गया।
दिल्ली में खुली फर्म, लेकिन प्रिंस कभी गया ही नहीं
नोटिस में कहा गया है कि 2022-23 में दिल्ली के स्टेट जोन-3 (वार्ड 33) में "प्रिंस इंटरप्राइजेज" नाम से एक फर्म रजिस्टर हुई, जिसने चमड़ा, लकड़ी और आयरन के कारोबार में 50 करोड़ रुपये का टर्नओवर दिखाया। लेकिन कंपनी ने जीएसटी का भुगतान नहीं किया, जिसके कारण 6 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया हो गया।
फर्जी दस्तावेजों से हुआ बड़ा घोटाला
प्रिंस का कहना है कि उसने कभी पैन और आधार कार्ड किसी को नहीं दिया। 2023 में वह मजदूरी के लिए इंदौर जरूर गया था, लेकिन दिल्ली कभी नहीं गया। अब सवाल यह उठता है कि उनके नाम पर यह कंपनी किसने और कैसे खोली?
वकील बोले- असली है नोटिस, जांच जरूरी
एडवोकेट अभिलाष खरे ने नोटिस की जांच की तो वह असली निकला। उन्होंने आयकर विभाग और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
न्याय न मिला तो आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं
प्रिंस के पिता श्रीधर सुमन ने कहा कि उनका बेटा एक गरीब मजदूर है। अगर न्याय नहीं मिला, तो उनके पास आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।
मध्य प्रदेश में 200 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा
इस बीच, आयकर विभाग ने एमपी में 200 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी है। पांच बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी में 6.50 करोड़ रुपये की नकदी और ज्वेलरी जब्त की गई है।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd