जमीन जायदाद से बेदखल शख्स हुलास गंज प्रखंड कार्यालय के गेट पर सपरिवार लिया शरण
जमीन जायदाद से बेदखल शख्स प्रखंड कार्यालय के गेट पर परिवार के साथ खुले आसमान में शरण लेने को हुआ मजबूर --
कटौली मठ निवासी किशोर सिंह जमीन जायदाद से कई वर्षों से बेदखल होने के बाद आज अपने पूरे परिवार के साथ प्रखंड कार्यालय पर शरण लेने को मजबूर हो गया। अपने 80 वर्षीय वृद्ध मां एवं बहन के साथ साजो सामान के साथ प्रखंड कार्यालय के मेन गेट पर डेरा जमा दिया। इस संबंध में बताया कि उसे उसके चाचा द्वारा जमीन जायदाद से बेदखल कर दिया गया है। आठ वर्ष की उम्र में ही पिता की मृत्यु के बाद अपने रिश्तेदारों के यहां रह रहा था बाद में जब होश हवास हुआ तब कोलकाता जाकर किसी तरह अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर रहा था लेकिन अब अंतिम अवस्था में अपने गांव पहुंचकर जमीन जायदाद की खोज की तो कुछ ओर छोर नहीं मिला । मामले को लेकर 3 वर्षों तक हुलास गंज थाना परिसर में आयोजित होने वाले जनता दरबार में मामले की सुनवाई होती रही बुलाया लेकिन मामला का उचित समाधान नहीं निकल पाया ।दाने-दाने को मोहताज किशोर सिंह नालंदा जिले के इस्लामपुर में किराए पर समय काट रहा था ।लेकिन मकान मालिक द्वारा उसे किराया नहीं देने के कारण निकाल दिया गया ।लाचार किशोर सिंह अपने परिवार के सा
अंचलाधिकारी सादाब आलम ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार से मिला तथा सबसे पहले वृद्ध माता जो काफी अस्वस्थ थी तत्काल ईलाज के लिए अस्पताल भेजवाया गया। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनकी परेशानी को निश्चित रूप से दूर किया जाएगा। तत्काल खाद्यान्न भी उपलब्ध करवाया गया है।


Advertisement
Trending News














Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd