एच एम के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन
प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र के सुरजापुर पंचायत अंतर्गत मिडिल स्कूल परसाबिरबल के एच एम अरुण कुमार मंड़ल 31 मार्च को सेवा निवृत्त हो गये। उनके स्थान पर स्कूल के वरीय शिक्षक मिथिलेश कुमार कांति ने एच एम का प्रभार संभाला।
इस मौके पर सोमवार को स्कूल परिसर में विदाई समारोह सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र, सीओ आशु रंजन, पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, उप प्रमुख कार्तिक भिंडवार, पंचायत के मुखिया महानद पासवान सहित शिक्षक, गणमान्य नागरिक और स्कूली बच्चों ने भाग लिया। 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए एच एम श्री मंड़ल को बीडीओ, सीओ, पूर्व प्रमुख, मुखिया, सरपंच ने मिथिला संस्कृति के अनुसार पाग, फूल माला पहनाकर उन्हें विदाई दी। इस मौके पर स्कूल परिवार के शिक्षक सहित प्रखंड के विभिन्न स्कूलों से आये शिक्षकों ने भी सेवानिवृत्त श्री मंड़ल को माला पहना उपहार भेंट किया। सेवानिवृत्ति के मौके पर बीडीओ श्री मिश्र ने कहा कि परिवर्तन संसार का नियम है। इंसान जब अपने जीवन कार्यों को प्रारंभ करता है तो उसे पता नहीं चलता है। उसे अपने किये का अनुमान तब लगता है जब वह अपनी सेवा से निवृत्त होता है। उन्होंने कहा कि गुरू ही चरित्र के निर्माता होते हैं। गुरूत्व वहीं है जिसमें आचरण का पाठ होता है। श्री मंडल जी की सकारात्मक सोच हीं उनके अमुल्य जीवन का आचरण है। सेवा निवृत्ति तो नियमों से होती है। लेकिन उनमें जो प्रतिभा होती है वह कहीं न कहीं समाज को देने की सम्पत्ति होती है। सीओ आशु रंजन ने कहा कि विदाई के मौकै पर भारी भीड़ की उपस्थिति हीं बता रही हैं कि श्री मंड़ल एक शिक्षक के रूप में अपने नैतिक दायित्व के साथ कितने सजग और इमानदार थे। पूर्व प्रमुख श्री यादव ने भी अपने बचपन के सहपाठी रहे सेवानिवृत्त श्री मंडल को एक सजग और कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक बताते हुए उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। भाव-विह्वल श्री मंड़ल ने भी अपने कार्यकाल में शिक्षक और समाज के लोगों से मिले मान सम्मान को जीवन में कभी न भूलने की बात कही।
मौके पर उप प्रमूख कार्तिक भिंडवार, मुखिया महानन्दा पासवान, सरपंच हरीनन्दन रजक, पूर्व मुखिया बासुदेव रजक, विजय कुमार चौधरी, शिक्षक राजीव कुमार, उदयानन्द झा, बिनोद रजक, मो आदिल अलताव, बिनोद कुमार, किरण कुमारी, विनीता कुमारी, संजना देवी, इशरत जहां, शिवशंकर कुमार आदि उपस्थित थे। इसके पूर्व गायक उमेश कुमार भारती ने विदाई गीत गाकर सबों को गमगीन कर दिया।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd