नगरपालिका सीएमओ पर कालिख फेंक हिन्दू संगठन ने जताया विरोध, कलेक्ट्रेट ने कहा जांच कर की जाएगी करवाई।
दमोह: नगर पालिका द्वारा घंटाघर पर हिन्दू नव वर्ष एवं रामनवमीं के अवसर पर सजावट के लिए लगाए गए भगवा झंडो को निकालने की कार्रवाई के विरोध में राम भक्तों ने धरना प्रदर्शन किया।
देश में हिन्दू नववर्ष, नवरात्री और रामनवमी को लेकर हिन्दू संघटनों द्वारा हर चौक चौराहे को सजाया सवार जा रहा है इसी दौरान मध्यप्रदेश के दमोह जिले के हृदय स्थल घंटाघर पर झंडा बैनर व पोस्टर लगाए गए थे। परन्तु घंटाघर विज्ञापन एवं किसी भी प्रकार के आयोजन के लिए पूर्णताएं प्रतिबंधित किया गया है। इसलिए दमोह नगर पालिका सीएमओ प्रदीप शर्मा के द्वारा वहां से बैनर पोस्टर हटाने की कार्रवाई की गई। इस बात की जानकारी जैसी ही हिंदू संगठन के लोगों को लगी उनके द्वारा सीएमओ का विरोध किया गया एवं उनसे झंडा ना अलग करने की बात कही लेकिन सीएमओ ने उनकी बात नहीं मानी और उसके बाद हिंदू संगठन के लोग सीएमओ के आवास पहुंचे और वहां पर उनके चेहरे पर कालिक फेंक दी।
इसके बाद हिंदू संगठन के लोगों के द्वारा घंटाघर और कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन भी किया गया एवं सीएमओ को हटाने की बात कही गई।
इस सम्बन्ध में जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने मिडिया से बात करते हुए कहा की सीएमओ पर कालिख फेकना कही ना कही गलत है इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए इस पर जाँच की जा रही है। वही एसपी ने जाँच कमिटी की बैठक कर सीएमओ पर कालिख हमला को लेकर करवायी शुरू कर दी है।
वही इस पूरे मामले में अभी तक सीएमओ की तरफ से कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd