गुलाबबाग में खुला बैंक ऑफ इंडिया का नया ब्रांच।
पूर्णिया के गुलाब बाग में बैंक ऑफ इंडिया की नई शाखा का किया गया शुभारम्भ। इस दौरान बैंक ऑफ़ इण्डिया के नई शाखा का उद्धघाटन महाप्रबंधक श्री एसी.बी. साहनी एफजीमओ के कर कमलों से श्री दीपक राकेश आंचलिक प्रबंधक (भागलपुर अंचल) एवं उप आंचलिक प्रबंधक (भागलपुर अंचल) श्री शैलेन्द्र कुमार दुबे की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री एस० बी० साहनी एवं आँचालिक प्रबंधक श्री दीपक राकेश ने, उपस्थित नए खाताधारको का स्वागत किया तथा शाखा के सफलतम संचालन हेतु अपनी शुभकामनायें दी।
वही मिडिया से बात करते हुए महाप्रबंधक श्री एसी.बी. साहनी ने बताया की पूर्णिया में (भागलपुर अंचल) का 87वां ब्रांच खोला गया है। उन्होंने कहा कि गुलाबबाग मंडी को देखते हुए आज पूर्णिया में एक और शाखा का उद्घाटन किया गया है। इससे स्थानीय ग्राहकों को भी कई तरह से लाभ होगा। उन्होंने यह भी कहा कि बैंक ऑफ इंडिया 120 साल पुराना है और ग्राहकों की छोटी से छोटी बात का ध्यान रखकर उन्हें संतुष्ट करने का प्रयास करता है।
उन्होंने यह भी कहा कि बैंक ग्राहकों को कई तरीकों से लाभान्वित करने का प्रयास कर रहा है जैसे मुद्रा ऋण, वाहन ऋण और जीएसटी एक्सप्रेस ऋण जो पूरी तरह से ऑनलाइन है और सुरक्षा प्रदान करता है।
इस दौरान उन्होंने साइबर सुरक्षा को लेकर कहा कि हमारी डिजिटल बैंकिंग सुविधा को आरबीआई के दिशा-निर्देशों के तहत सुरक्षित किया गया है।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd