चंपारण के लोगों ने सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई करवाई को लेकर मनाया जश्न।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने बड़ी कार्रवाई की है और जिस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर उनके आतंकी ठिकानों पर हमला किया है और पाकिस्तान से पहलगाम हमले का बदला लिया है, उससे पूरे देश में जश्न का माहौल है।
महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण भी इस पर खुशी से झूम उठा है। पूरे जिले में जश्न का माहौल है और लोग सड़कों पर उतरकर जश्न मना रहे हैं, पटाखे फोड़ रहे हैं और भारतीय सेना और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जय-जयकार कर रहे हैं।
इसी कड़ी में मोतिहारी शहर के गुदरी बाजार चौक पर जमकर जश्न मनाया गया और पटाखे फोड़े गए तथा लोगों ने जश्न मनाया।
मोतिहारी के स्वर्ण व्यवसायी सुधीर कुमार ने कहा कि जिस तरह से भारत ने बीती रात आतंकियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है।
इस ऑपरेशन में कई आतंकवादी मारे गए हैं। हम आज इसी खुशी में जश्न मना रहे हैं। उन्होंने कहा है कि यह भारत का सराहनीय कदम है।
वहीं, युवा व्यवसायी सुमित कुमार ने कहा कि सेना की कार्रवाई से पूरे देश में खुशी का माहौल है और ये तो सिर्फ एक झलक है, आने वाले समय में भारत पाकिस्तान को और भी करारा जवाब देगा।


Advertisement
Trending News













Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd