बिहार: मीना बाजार में टावर झूला से सेल्फी लेना पड़ा महंगा, हालत बिगड़ी।
सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत सिमराही स्थित करजाइन रोड पर लगे मीना बाजार में एक बड़ा हादसा हो गया।एक दस वर्षीय लड़का राघोपुर पंचायत के गद्दी वार्ड 12 निवासी मो समसुद के 18 वर्षीय पुत्र मो. कुदरत टावर झूला से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मो. कुदरत अपने कुछ मित्रों के साथ मीना बाजार घूमने गया था। झूले का आनंद लेते हुए वह मोबाइल से वीडियो बना रहा था। इसी दौरान झूले के ऊपरी हिस्से पर पहुंचते ही संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया। घटना के बाद मीना बाजार में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत उठाकर रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसे सुपौल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मीना बाजार में तोड़फोड़ कर दी। बताया जा रहा है कि कुदरत ईद पर्व के मौके पर अपने मित्रों के साथ घूमने घर से निकला था।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd