मां बेटी के साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, जख्मी हालत में भर्ती, पुलिस कर रही है छानबीन।
सहरसा :- सहरसा के बैजनाथपुर थाना इलाके मे एक माँ बेटी को मारपीट का वीडियो सोशल मिडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल है। जंहा माँ बेटी को मारपीट वाले वीडियो का चर्चा खूब है। जख़्मी महिला कि पहचान बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के सपहा गांव निवासी 35 वर्षीय मिनी देवी बेटी 18 वर्षीय सानू कुमारी के रूप मे हुई है। दोनों माँ बेटी सहरसा सदर अस्पताल मे इलाजरत है। जख़्मी मिनी देवी ने बताया कि बीते शनिवार को दोपहर बारह बजे पड़ोस मे रहने वाले उनके ससुर संजय भगत और देवर राजू भगत पर मारपीट करने का आरोप है। जख़्मी महिला ने बताया कि संजय भगत के जाल को किसी ने गिरा दिया। जिस बातों को लेकर ससुर और देवर ने झंझट शुरु कर दिया। जख्मी महिला ने कहा कि वह उसको लेकर ससुर और देवर को सफाई देती रही कि वह उसने उसका जाल को नहीं गिराया है। उन्होंने कहा कि शायद जानवर उनकी हरकत की वजह से वह गिर गया होगा। लेकिन उन दोनों ने बिना कुछ सुने ही इन दोनों मां बेटी को मारपीट करना शुरू कर दिया। इधर गांव के ही कुछ ग्रामीण द्वारा इस वीडियो को बना लिया गया। सोमवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल है। हालांकि महिला के द्वारा शनिवार को ही बैजनाथपुर थाने में शिकायत की गई है। बैजनाथपुर थाना अध्यक्ष अमर ज्योति ने टेलिफोनिक वार्ता के दौरान कहा कि पारिवारिक विवाद में मारपीट की घटना सामने आई है। इस संदर्भ में उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd