दुकानों का दरवाजा तोड़कर चोरों ने दो दुकानों में की चोरी, घटना को दिया अंजाम
चोरों ने दो दुकानों में भीषण चोरी की घटना को दिया अंजाम
रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के सासाराम -चौसा पथ किनारे जलालपुर के नयका मोड़ के पास दो दुकानों में चोरों के द्वारा भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि जलालपुर गांव के पास नएका मोड़ के पर राहुल देव बर्मन का राम जी इंटरप्राइजेज एवं राम जी कृषि केंद्र को शाम में बंद कर कर घर चले गए थे जब सुबह वापस आए तो देखा कि चोरों के द्वारा लोहे के गेट को तोड़कर उसमें से करीब लाखों रुपए की समान की चोरी कर ली गई है वहीं घटना की सूचना करगहर थाने की पुलिस को भी दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। विदित हो की इसी तरह की घटना कुछ महीने पहले भी घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक सामुदायिक भवन में जहां बसडिहां पंचायत के सरपंच का ऑफिस चलता है उसके भी दरवाजे को तोड़कर इसी तरह से चोरों ने उसमें रखा सामान की चोरी कर ली थी। जिसकी आज तक पुलिस उद्वेदन नहीं कर पाई। वहीं दूसरी इस तरह की घटना होने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। विदित हो कि सासाराम- चौसा पथ पर पुलिस की गस्ती लगातार रहती है उसके बावजूद भी चोरों के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम देना पुलिस के गस्ती पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd