आत्मरक्षा के लिए महिलाओं और बेटियों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
समाज में बेटियों और महिलाओं पर बढ़ रही घटनाओं से उनकी आत्मरक्षा के लिए कोडरमा में झांसी की रानी अखाड़ा समिति के द्वारा बेटियों और सभी उम्र की महिलाओं को लाठी और तलवार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि मुसीबत के वक्त में बेटियां आत्मरक्षार्थ इस कौशल का उपयोग कर अपनी सुरक्षा कर सके। प्रशिक्षण का उद्देश्य बेटियों को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की वीरता से प्रेरित होकर आत्मरक्षा में निपुण बनाना है।
झंडा चौक पर राम नवमी शौर्य कार्यक्रम में शौर्य प्रदर्शन करेंगी बेटियां
झांसी की रानी अखाड़ा कमेटी की प्रशिक्षिका सुषमा सुमन ने बताया कि रामनवमी के दौरान शौर्य प्रदर्शन की परंपरा रही है। हालांकि इस शौर्य प्रदर्शन में कोडरमा में बेटियों और महिलाओं की सहभागिता काफी कम रहती थी। उन्होंने बताया कि फिलहाल 50 से अधिक बेटियां और महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इस प्रशिक्षण में 8 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक की बेटी और महिलाएं हिस्सा ले रही है। प्रशिक्षण में निपुण बेटियां शहर के झंडा चौक पर आयोजित होने वाले रामनवमी के शौर्य प्रदर्शन कार्यक्रम में तलवारबाजी और लाठी का प्रदर्शन करेंगी।
मुसीबत में आत्मरक्षा करेगा प्रशिक्षण
प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 72 वर्षीय महिला गायत्री देवी ने बताया कि इतनी अधिक उम्र में भी तलवार और लाठी का प्रशिक्षण प्राप्त कर वह बेटियों को इस प्रशिक्षण में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित कर रही हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण से बेटियां खुद के साथ साथ दूसरों की भी रक्षा कर सकेंगी। आकृति सिन्हा ने बताया कि घर से बाहर कॉलेज जाते समय या बाजार में यदि आप किसी मुसीबत में फंस जाते हैं, तो यह आत्मरक्षा का प्रशिक्षण आपकी सुरक्षा के साथ आपको आत्मविश्वास भी देगा।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd