बीजेपी के तिरंगा यात्रा में परिवहन नियमों की उड़ी धज्जियां, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम भी हुए शामिल
बीजेपी की तिरंगा यात्रा में उड़ रही हैं यातायात नियमों की धज्जियां
देशक्ति के नाम पर भाजयुमो के रोहतास जिले के अध्यक्ष अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में बाइक्स पर हाथों में राष्ट्रध्वज लिए बिना हेलमेट के भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम सांय-सांय करते हुए सड़को पर गुजरने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो में किसी मूवी का सीन नहीं है, बल्कि अपने आप को राष्ट्रवादी कहने वाली बीजेपी की तिरंगा यात्रा का रोज का वृत्तांत है। प्रशासन मूकदर्शक बना है तथाकथित देशभक्त ऐसे गुजर रहे हैं मानो वो नमक कानून तोड़ने के लिए गांधी जी के साथ दांडी यात्रा पर थे।
दूसरी तरफ यही लोग तिरंगा उठा के देशभक्ति के नाम पर अपने ही देश के नियमों को सरे आम ताक पर रखकर सड़कों पर दौड़े जा रहे हैं।
बड़े नेता तक यही काम करते नजर आए।
क्या देशभक्ति का जज्बा या जोश किसी को यह छूट देता है की तिरंगा उठाओ और किसी भी नियम की धज्जियां उड़ा दो? जब आप इसी बात की परवाह नहीं करते कि आपके देश के कानून में सड़क पर वाहन पर चलाने के कुछ कानून निहित कर रखे हैं और आपको उनका पालन करना है तो आप तिरंगा उठा कर इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगा कर किस मुंह से अपने आप को और अपने कार्य को देशभक्ति राष्ट्रवादिता में गिना रहे हैं।
इस यात्रा की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है जिसमें चेनारी विधानसभा के विधायक सह पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम भी बाइक पर पीछे बैठे हुए नजर आ रहे हैं। परंतु किसी भी नेता ने सवेंदनशील होकर युवा वर्ग से अपील नहीं की है कि आप लोग तिरंगा यात्रा में बाकायदा हेलमेट पहन कर चलें। किसी नेता ने अपने कार्यकर्ता से नहीं कहा की तिरंगा वाहन पर लगा होना यह इज़ाज़त नहीं देता की आप नियमों की धज्जियाँ उड़ा दें। देश के कान्नून का सम्मान करना , उसका पालन करना इन्ही चीजों को दिनचर्या में कोई नागरिक अपनाये वो भी देशभक्ति है। हालाँकि सड़क पर यह मामला मात्र नियम के पालन से हैं जुड़ा हैं अपितु अपनी सुरक्षा से भी जुड़ा है।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd