सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई प्रिंस हत्याकांड में शामिल नामजद आरोपियों के घर पर अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ कर किया आग के हवाले
खबर सुपौल से ही जहां राघोपुर थाना क्षेत्र के देवीपुर वार्ड 4 में शुक्रवार को प्रिंस हत्याकांड में शामिल नामजद आरोपियों के सुने घर अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ और अगजनी की घटना को अंजाम दिया। हंलांकि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अग्निशामक यँत्र से आग पर काबू पा लिया गया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस कैंप कर रही है।
बताया जाता है कि शुक्रवार को दर्जनों अज्ञात लोगों ने प्रिंस हत्याकांड में नामजद आरोपी सुरजीत सादा सहित अन्य आरोपियों के घर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान एक घर के अलबेस्टर को तोड़ दिया। वहीं घर में घुसकर कपड़े, अनाज सहित अन्य समान को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं आक्रोशित लोगों ने फुस के एक जलावन घर में आग लगा दी। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि इससे पहले सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
मौके पर पहुंचे वीरपुर एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना को लेकर गहन छानबीन की जा रही है। दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि घटना के मद्देनजर प्रिंस हत्याकांड के आरोपियों के घर पुलिस कैंप कर रही है। गौरतलव हो की बीतेदिन सुरजीत सादा, ने अपने दो भाई सहित तीन अन्य पडोसी के सहयोग से तीन आदमी को बंधक बनाकर प्रिंस की हत्या कर दिया, वहीं अजय एवं नीतीश को हत्या करने के लिए छातापुर थाना के तिलाठी गांव लेकर चला गया। घटना की सुचना पर त्वरित कार्रवाई करते पुलिस ने तिलाठी गांव से अजय एवं नितीश के साथ तीन अपराधी को ग्रिफ्तार कर लिया, जबकि प्रिंस का शव कोरियापट्टी तिलावे धार से सर और धर अलग अलग जगह से बरामद किया। जिसके आक्रोश में शुक्रवार को कुछ अज्ञात लोगो ने नामजद अभियुक्त के घर तोड़ फाड़ कर आग के हवाले करने की कोशिश किया।


Advertisement
Trending News














Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd