विनोबा वार्ड नंबर 8 की आंगनवाड़ी में अनियमितताएं को लेकर परिजनों में आक्रोश, भाजपा नेत्रीयो ने की अधिकारी से शिकायत
पिपरिया के वार्ड नंबर 8 विनोबा वार्ड से आज दिन रविवार को 1:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनवाड़ी केन्द्र की लापरवाही सामने आई है जिसकी शिकायत परिजनों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड भ्रमण के दौरान परिवारजनों ने की है ।
भाजपा द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान गांव चलो बस्ती चलो के दौरान भाजपा नेत्री और कार्यकर्ता जब वार्ड भ्रमण पर निकले तो बच्चों के साथ साथ परिजनों ने आंगनबाड़ी सहायिका रायला खान पर आरोप लगाते हुए बताया कि यहां पर बच्चों को सही से नाही पढ़ाया जाता है नाही ठीक से भोजन दिया जाता है जबकि ये अधिक समय तक मोबाइल चलाने में व्यस्त देखे जाते है, बच्चों की देखरेख में भी लापरवाही करते है इनका व्यवहार भी संतोषजनक नहीं है, बच्चों को एक ही थाली में खाना खिलाया जाता है, पोषण आहार भी नहीं दिया जाता जिसको लेकर परिवारजनों ने आपत्ति ली है, हद तो जब हो गई जब सहायिका द्वारा भाजपा नेत्रियों के सामने ही बच्चों के परिजन से अभद्रता की । उक्त शिकायत को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेत्री पार्वती शर्मा, राजकुमारी मालवीय और नीलम पचौरी ने परिजनों को आश्वस्त करते हुए इस समस्या को लेकर संबंधित महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अनिल चौधरी से बात की है उन्होंने शीर्घ ही निराकरण करने की बात कहीं है । परियोजना अधिकारी के बाहर होने के कारण उन्होंने सुपरवाइजर मंजुला जैन को आंगनवाड़ी भेज कर जानकारी मांग कर पंचनामा बनाने को कहा गया है । वहीं आंगनवाड़ी सुपरवाइजर मंजुला जैन से जब बात की तो उन्होंने बताया कि अधिकारी द्वारा बताए जाने पर में आंगनवाड़ी गई ओर सहायिका रायला खान को व्यवहार के प्रति बोला गया वहीं साथ ही कुछ वीडियो देखे है जिनमें परिजनों द्वारा सहायिका पर लापरवाही को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की है, सोमवार की छुट्टी होने के कारण मंगलवार को प्रतिवेदन बनाकर अधिकारी को दिया जाकर जल्द ही आगे की कार्यवाही की जाएगी । अब देखना होगा अधिकारी इस ओर ध्यान देते है या नहीं, जानकारी के अनुसार सहायिका की नियुक्ति भी जांच के घेरे में है जिसकी शिकायत पहले से ही वरिष्ठ अधिकारीयों से की गई है जो उनके संज्ञान में भी है, अब देखना होगा अधिकारी इस ओर ध्यान देते है या नहीं या फिर मामला यही रफा दफा हो जाता है ।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd