पवित्रता के साथ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य किया अर्पित
लोक आस्था के महापर्व चैती छठ के अवसर पर सभी महत्वपूर्ण छठ घाटों की साफ सफाई एवं पानी के प्रबंध में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को व्रतियों द्वारा अर्ध्य दिया जा रहा है। जहानाबाद जिले के विभिन्न घाटों की साफ सफाई कराई दी गई है। हुलास गंज प्रखंड के उतीमपुर घाट पर व्रतियों का हुजूम उमड़ने लगा है। प्रशासनिक रूप से प्रत्येक घाटों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति देखी जा रही है।मलहचक सूर्य मंदिर,घाट एवं साफ सफाई का बीड़ा बौरी गांव के युवाओं ने उठा लिया। मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में बौरी से लेकर मलहचक तक सड़क जिससे व्रतियों को गुजरना है उसकी साफ सफाई युवाओं द्वारा कर दी गई है। बिल्कुल धार्मिक वातावरण में छठ के पारंपरिक गीत गाते व्रती अपने परिजनों के साथ पंहुचा अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्ध्य अर्पित कर अपने परिवार की कुशलता की कामना की है।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd